Cake Banane ka Tarika - Birthday केक कैसे बनाते है ?
Cake Banane Ka Tarika। Birthday Cake Banane Ka Tarika।
दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको घर पर Cake Banane Ka Tarika बताऊंगी । वैसे तो केक (Cake) को बनाने में अंडे(Egg) का इस्तेमाल होता है परंतु आज की Cake Recipe में मैं आपको बिना अंडे का केक कैसे बनाया जाता है, उसकी रेसिपी बताऊंगी। बिना अंडे का बना हुआ केक भी खाने में स्वादिष्ट होता है। जब भी घर पर कोई Function,Party या किसी का Birthday मनाया जाता है तो केक जरूर काटा जाता है। और ऐसे में हमे मार्केट से केक लाना पड़ता है।तो आपको मार्केट से लाने की आवश्यकता नहीं है।आप केक को अपने घर पर ही बना सकते है। तो आज आपको इस लेख में Birthday Cake Banane Ka Tarika की जानकारी हिन्दी में दी जाएगी।
वैसे बता दे की केक बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल होता है।जो लोग Vegetarian है वह अंडे वाला केक नही खाते है। इसलिए आप बिना अंडे का केक घर पर ही बना सकते है। घर पर Eggless cake बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता है।
New Year आने वाला है ऐसे में Celebration के लिए आपको मार्केट से केक लाना पड़ेगा ।और उस समय मार्केट में केक और ज्यादा रेट में मिलता है इसलिए आज Cake Banane Ka Tarika जान लीजिए ।घर पर केक बनाने की रेसिपी बहुत ही सरल है। इस रेसिपी की मदद से आप बहुत ही आसानी से स्वादिष्ट केक घर पर ही बना सकते है।
Eggless Cake Banae Ka Tarika
इस रेसिपी में हमने अंडे का प्रयोग बिलकुल नहीं किया है।वैसे अंडे का इस्तेमाल केक के मिश्रण को चिकना करने के लिए किया जाता है। बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने केक को बहुत ही नरम और स्पंजी बना सकते है। घर पर बनाया गया केक बहुत ही स्वादिष्ट होता है इसे घर पर बड़े बूढ़े और बच्चे खा सकते है।
Cake Banane के लिए Ingredients Eggless Cake Recipe
Baking Powder : 1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा : 1/2 Teaspoon
Condensed Milk : 1 कप कंडेंस्ड मिल्क ,मार्केट में आसानी से मिल जाता है अमूल या Nestle का आप ले सकते है
Milk : 1 कप
मैदा : 2 कप
घी Ghee : 2 Teaspoon
चीनी पाउडर : 1कप
केक को सजाने के लिए सामग्री
क्रीम (Cream)
व्हाइट चॉकलेट : मार्केट से खरीद सकते है।