Seven Magic Websites - जादुई वेबसाइट चुटकी बजाते काम आसान

दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको सात जादुई वेबसाइट को बताऊंगा जो आपकी लाइफ को बेहद आसान बना सकती है ये बेस्ट वेबसाइट है जो घंटो के काम को मिनटों में नहीं सेकेंडो में कर सकती है जिससे आपकी लाइफ बेहद आसान हो सकती है। इस लेख में आपको बताएंगे कि वह Seven Magic Websites कौन सी हैं।

Seven Magic Websites

Seven magic website कौन सी हैं। सात जादुई वेबसाइट

यह Seven Magic Websites चुटकी बजाते ही हमारे काम को आसान बना देंगी जिस काम को करने में समय लगता है उसको ये वेबसाइट बहुत कम समय में कर सकती है अगर आप जानना चाहते है की वो कौन सी Seven Magic Websites है जो हमारे काम को आसान बना सकती है तो आप को इस लिख को पढ़ना पड़ेगा ।


Cutout.pro

इस लेख की पहली वेबसाइट ,अगर आप घर पर ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते हो तो यह इतना आसान और सरल है आप सोच भी नही सकते है इस वेबसाइट का नाम है Cutout.pro इस वेबसाइट में जाकर आप कोई भी पिक्चर को एक प्रोफेशनल तरीके से पासपोर्ट साइज बना सकते है,पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आपको 

1. Product Tab में जाकर एक ऑप्शन मिल जायेगा Passport Photo maker

2. आप उस पर क्लिक कर के फोटो को अपलोड करना है अपलोड करते ही आपको फोटो का कटआउट मिल जायेगा 

3. आप फोटो को सेट कर लिजिए ,और पेपर साइज सेट करके प्रिंट भी ले सकते है,आप फोटो को अलग अलग साइज में बना सकते है जो बेहद आसान है।

4. इसमें फोटो की हर तरह की साइज मिल जायेगी इसके साथ ही आप सिंगल क्लिक के साथ फोटो का बैकग्राउंड जिस कलर में चेंज करना चाहे चेंज कर सकते है।

5. आप फोटो का बैकग्राउंड नीला ,सफेद, लाल , जिस कलर में चेंज करना चाहे बदल सकते है।

6. इसके बाद भी यह वेबसाइट नही रुकती है,आप अपनी फोटो में जो ड्रेस चाहते है वो बदल सकते है सिंगल क्लिक करते ही फोटो में आप ड्रेस लगा सकते है।

7. आप कोट टाई को बहुत तरह से लगा सकते है इस फोटो को आप आपकी प्रोफाइल के लिए सब जगह उपयोग कर सकते है, इसके द्वारा बनी हुई फोटो को आप अपनी Resume में भी लगा सकते है। फोटो बनाने के बाद बहुत आसान तरीके से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।



Cleanup.pictutes

हमारे लिस्ट में जिस दूसरी वेबसाइट का नाम है वो है Cleanup.pictutes इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी पिक्चर में अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते है बिलकुल फ्री आपको वेबसाइट में जाना है आपको जिस Picture को एडिट करना है आप उसको अपलोड कर लिजिए और ब्रश की सहायता से एडिट कर लिजिए।

इसमें किसी भी तरह का पैसा नही लगेगा। अगर आप कोई पिक्चर में कोई चीज नही रखना  चहेते तो उसे आप हटा सकते है यह हटाने का काम बेहद आसान है आप एक टूल ब्रश की मदद से उस ऑब्जेक्ट को पेंट कर दीजिए पेंट करते ही वो ऑब्जेक्ट रिमूव हो जायेगा ।अगर आप पुरानी पिक्चर से एडिटेड Picture को कंपेयर करेंगे तो आप पहचान नही पाएंगे ।पिक्चर को एडिट करने के बाद आप उसको डाउनलोड कर सकते है।


App.movio.lo

अब हमारी लिस्ट की तीसरी वेबसाइट का नाम है App.movio.lo यह एक यूनिक वेबसाइट है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ढेर सारे वीडियो बना सकते है लेकिन लिकिन इस वीडियो में जो कैरेक्टर की आवाज होगी वह कंप्यूटर से अपने आप जनरेट हो जायेगी ।

आप दूसरी भाषा में भी कोई भी वीडियो बना सकते है इसमें आपकी वीडियो देखेगी पर आप जैसे वीडियो में चाहोगी वो आवाज आएगी और एक आर्टिफिशियल आदमी आपकी बात को बोलेगा इसमें को आदमी बोलेगा वो कंप्यूटर द्वारा जेनरेटेड होगा ,आपको सिंपल स्क्रिप्ट लिखनी है और कंप्यूटर द्वारा जेनरेटेड आर्टिफिशियल आदमी बोलेगा  ।


विडियो बनाने का तरीका

1. आपको सब से पहले ब्राउजर में aap.movio.la वेबसाइट को सर्च करना है, 

2. वेबसाइट में अपना अकाउंट क्रिएट करे 

3. वेबसाइट में मौजूद टेम्पलेट है उनको चूज करे ,किसी भी टेम्पलेट को सलेक्ट कर ले जो आपको अच्छा लगे।

वैसे तो आप ये फ्री बना सकते हैं परंतु वाटर मार्क आयेगा लेकिन यदि आप सब्सक्रिप्शन ले लेते हो तो आप बिना वाटरममार्क की वीडियो बना सकते है।आप अपनी text script यानि जो लिखेंगे वो कंप्यूटर द्वारा जेनरेटेड आदमी बोलेगा।

आप अपनी ऑडियो स्क्रिप्ट डाल कर फ्री विडियो बना सकते है।आप इसमें अपना अवतार बना सकते है। आप इसमें बहुत तरह के Avatar का उपयोग कर वीडियो बना सकते है ।मैने आपके लिए सैंपल वीडियो बनाया है आप वीडियो देख कर अंदाजा लगा सकते है की किस तरह के वीडियो आप बना सकते है 



Advice For Youtuber people: इस तरह की वेबसाइट उन लोगो के लिए अच्छी है जो लोग यूट्यूब में अपना चेहरा दिखाई बिना वीडियो बनाते है,परंतु जो वीडियो फेस के साथ होती है उनका व्यूज ज्यादा रहता है इस लिए इस वेबसाइट को यूज कर वीडियो बना सकते है।


Autodraw.com

हमारी लिस्ट में अब चौथी वेबसाइट है Autodraw.com यह एक पेंटिंग वेबसाइट है अगर आपको पेंटिंग से दर लगता है और आप पेंटिंग नही करना चाहते या आप को पेंटिंग करना नही आता है तो यह वेबसाइट बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती हैै।

यह वेबसाइट गूगल की तरफ से बनाई गई है इस वेबसाइट में आप जा कर पेंटिंग कर सकते है, यहां पर सारी चीज़े ऑटोमैटिक तैयार होती है, आप जिस शेप में कुछ भी draw करेंगे उससे संबंधित draw हो जायेगा, यहां से आप फोटो का शेप बैकग्राउंड कलर सब चेंज कर सकते है, बहुत सी आर्टिस्टिक चीज आप draw कर सकते हैं।


watermarkremover.io

इस लिस्ट में हमारी पचवी वेबसाइट है वो बहुत ही लाजवाब है अगर हम अपने प्रोजेक्ट के लिए कोई भी इमेज डाउनलोड करते है तो उसमे लोगो लगा रहता है,इस कारण फोटो का लुक अच्छा नही लगता यदि आप फोटो का वाटर मार्क remove करना चाहते है तो यह वेबसाइट सिर्फ आपके लिए हो है आप एक सेकंड के अंदर अपनी फोटो के वाटर मार्क को रिमूव कर सकते है बिना किसी पैसे के।

इस वेबसाइट का नाम है watermarkremover.io इस वेबसाइट में बहुत ही साधारण तरीके से आप अपनी फोटो का वाटर मार्क रिमूव कर सकते है इसके लिए आपको अपनी फोटो को अपलोड करना है आप इमेज अपलोड करते ही एक सेकंड के अंदर वाटरमार्क तुरंत रिमूव हो जाएगा ये वेबसाइट बहुत कम आएगी तो अगर आपके पास कोई इमेज है जिसका वॉटर मार्क रिमूव करना चाहते है तो वेबसाइट में जा कर वॉटर मार्क रिमूव कर ले।


upscale.media

इसके बाद अगली वेबसाइट upscale.media इस वेबसाइट के माध्यम से आप जिस इमेज की पिक्सल बहुत ही लो है और फोटो बड़ी करने में blur हो जाती है तो उसके लिए आप फोटो का पिक्सल बढ़ा सकते हैं उन्हें हाई क्वालिटी पिक्सल वाली फोटो बना सकते है।


Erase.bg

इस लेख की हमारी लास्ट वेबसाइट का नाम है Erase.bg यह वेबसाइट एक सेकंड में इमेज के बैकग्राउंड को एक सेकंड के अंदर रिमूव कर देता है,अपलोड बटन में क्लिक कर आप अपनी कोई भी फोटो जिसमे बैकग्राउंड चेंज करना है अपलोड कर ले और आप देखेंगे के कुछ ही सेकंड में आपके इमेज की बैकग्राउंड चेंज हो जायेगी।और उस चेंज बैकग्राउंड इमेज को आप डाउनलोड कर सकते है।


निष्कर्ष

तो दोस्तो आज के इस लेख में मैंने आपको Seven Magic Website को बताया जो बेहद खास है जो आपके काम को आसान कर सकते है तो यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो कमेंट्स कर आप बता सकते है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url