How To Get a New PC - नया कंप्यूटर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

हमारे जीवन में लैपटाप(Laptop) हो या कंप्यूटर (PC) बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। नया कंप्यूटर लेने से पहले कुछ नही पता होता की New PC कैसा खरीदना चाहिए। उसके लिए यदि आप  New Computer लेने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे की How To Get a New PC. 

How To Get a New PC

कैसे आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए नया कंप्यूटर खरीद सकते है। नया कंप्यूटर खरीदना आसान काम नही है। आप कोई ऐसा समान तो खरीदे रहे नही की एक साल बाद वह किसी काम का न रहे तो इसलिए अगर आपने कंप्यूटर खरीदते समय ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है। आपका कंप्यूटर ज्यादा दिन तक सही से न चल पाए और आपके पैसे भी बर्बाद हो जाएंगे।
How To get new PC



बहुत से लोग कन्फ्यूज (Confuse) रहते है, की लैपटॉप खरीदे या कंप्यूटर (PC) खरीदे तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है। इस लेख में आपको सही जानकारी मिल जाएगी की How to Get a New PC.


लैपटॉप या कंप्यूटर (PC) दोनों में से क्या खरीदे

जब भी आप कंप्यूटर खरीदने का सोचते होंगे आपके दिमाग में जरूर चलता होगा की लैपटॉप लिया जाए या कंप्यूटर। इन सबके बाद बजट का भी ख्याल आता होगा की कितने रुपए का खरीदे। इस तरह के सवाल आपको बहुत परेशान करते होंगे लेकिन इसका जवाब बहुत ही आसान है। यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा कि How To Get a New PC.


कछ बातें है जिनको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। लैपटॉप या कंप्यूटर लेने से पहले ये बाते ध्यान में रखे।


1. DeskTop यदि आप बेसिक(Basic) काम जैसे Typing, बच्चो के लिए गेम खेलना,घर पर ऑफिस का काम करना, बच्चों के स्कूल का Home work, मनोरंजन हेतु, आदि चीजों के लिए चाहिए तो आपको कंप्यूटर (PC) खरीदना चाहिए, क्योंकि यह आपको कम Cost पर मिल जायेगा। और घर के कामों के लिए मजबूत Robust भी रहेगा। कंप्यूटर को आप अपने घर में ही इस्तेमाल कर सकते है। इसको साथ में लेकर नही चल सकते, परंतु
इससे बेसिक काम करने में कोई दिक्कत नही आयेगी।

2.Laptop यदि आपको फील्ड वर्क के लिए दूर जाना पड़ता है। और आपके काम में Laptop की जरूरत पड़ती है तो आपको लैपटॉप खरीदना चाहिए। और लैपटॉप Desktop कीअपेक्षा महंगा रहेगा।


NEW COMPUTER (PC) लेने से पहले जरूरी बातें 


प्रोसेसर (processor) का चुना

कंप्यूटर लेने से पहले एक बात आपको बहुत ध्यान में रखनी चाहिए वह है कंप्यूटर का प्रोसेसर,क्योंकि आपको पता होगा की प्रोसेसर CPU का ब्रेन होता है। प्रोसेसर कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है।यह मदरबोर्ड के साथ CPU में लगा रहता है।

How To get new PC









यह बेसिक Instructions को Processes करता है। यूजर के द्वारा दी जाने वाली सारी इनपुट Instructions CPU के पास जाती है और CPU सारी instructions प्रोसेसर को पास कर देता है। और प्रोसेसर उन instructions को फॉलो करके रिजल्ट देता है। आपका प्रोसेसर जितना तेज होगा उतना ही तेज आपका कंप्यूटर काम करेगा। यदि आप चाहते है की कंप्यूटर फास्ट चले Hang न हो और प्रोग्राम को जल्दी लोड करे ,टास्क
को जल्दी कंप्लीट करे,उसके लिए आपको न्यू जेनरेशन (New Generation) का प्रोसेसर खरीदना चाहिए। ज्यादातर अच्छी परफॉर्मेस(Performance) का प्रोसेसर Intel का अच्छा रहता है।


i5 Processor:  Video Task यदि आप अपने कंप्यूटर में घर पर High Quality का वीडियो गेम का मजा लेना चाहते है। वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर यूज करना चाहते है, तो आप i5 प्रोसेसर को ले सकते है।

i3 Processor:  PhotoShop के लिए यदि आपका काम प्लोटोशॉप में फोटो बनाने का है।या ज्यादातर फोटोशॉप में काम करते हैं या कोई ऑफिस वर्क के लिए हाई मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर जैसे Coreldraw को यूज करना चाहते है। तो i3 processor का इस्तेमाल कर सकते है


Dual Core Processor:  Basic काम के लिए यदि आप डेली लाइफ में घर के कामों के लिए, बच्चों के होम वर्क के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप dual core Processor खरीद सकते है।

i7 processor: यदि आप Professional जॉब करते है और ,गेमिंग के शौकीन है तो उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में हाई क्वालिटी का i7 Processor खरीदना चाहिए।

हार्ड डिस्क कौन सी खरीदे

अपने कंप्यूटर में डाटा को स्टोर करने के लिए आपको हार्ड डिस्क की आवश्यकता पड़ती है। यदि आप अपने कंप्यूटर में वीडियो,मूवीज,डॉक्यूमेंट,फोटोज,आदि को स्टोर करना चाहते है तो आपको मिनिमम(Minimum) 1 TB की हार्ड डिस्क की जरूरत होगी। आपके कंप्यूटर में जितनी ज्यादा स्टोरेज(Storage) होंगी आप उतना ही डाटा स्टोर कर सकते है।आप चाहे तो SSD हार्ड डिस्क भी लगवा सकते है। SSD हार्ड डिस्क नॉर्मल हार्ड डिस्क के मुकाबले ज्यादा महंगी मिलती है। SSD हार्ड डिस्क लगाने से फायदा यह होगा की अपने कंप्यूटर की स्पीड थोड़ा बढ़ जायेगी। MINIMUM हार्ड डिस्क आप 256 जीबी की लगा सकते है।


Graphic Card ध्यान से चुनें 

Graphic card कंप्यूटर में लगने वाला हार्डवेयर कार्ड होता है।यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड में इंसर्ट किया जाता है। ग्राफिक कार्ड आपके कंप्यूटर के ग्राफिक को कंप्यूटर की स्क्रीन में शो करता है। यदि आपके कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड नहीं लगा होगा तो Graphics नहीं देख पाएंगे जैसे आप हाई क्वालिटी की वीडियो को नही देख पाएंगे।इमेज,विडियोज और एनीमेशन गेम नही खेल
पाएंगे, ग्राफिक कार्ड से आपके विडियोज,इमेज, अच्छी तरह से स्क्रीन में दिखते है। वैसे नॉर्मल ग्राफिक कार्ड कंप्यूटर में पड़ा होता है परंतु यदि आप अलग से ग्राफिक कार्ड लगवाना चाहते है तो लगवा सकते है। आप nvidea का ग्राफिक कार्ड को लगवा सकते है।



ऑपरेटिंग सिस्टम

अब बात आती है ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा इंस्टाल होना चाहिए जैसे की आप जानते है। ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर और हार्डवेयर के बीच इंटरेक्शन(Interaction) बनाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के सारे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को मैनेज करता है। यदि आपके कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल नही है तो आप कोई भी सॉफ्टवेयर (Software) रन नही कर सकते है। आप अपने कंप्यूटर में Genuine ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करवाए।


यदि आप GPU -ग्राफिक यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते है तो विंडोज 10 को खरीद सकते है।इसके अलावा यदि आप Command Base ऑपरेटिंग सिस्टम खरीदना चाहते है तो आप linex इंस्टाल करवा सकते है।


Antivirus

अब अपने कंप्यूटर के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया होगा अब बारी आती है की अपने कंप्यूटर को वायरस अटैक(Virus Attack) होने से बचने के लिए कौन सा एंटीवायरस को खरीदे।तो मैं आपको बता दू मार्केट में बहुत से एंटीवायरस उपलब्ध है आप किसी को भी खरीद कर अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है। वैसे ज्यादातर "Quickheal" का एंटीवायरस बेहतर रहता है। आप इस एंटीवायरस को ऑनलाइन भी खरीद सकते है।


RAM :- RANDOM ACCESS MEMORY

RAM का पूरा नाम Random Access Memory भी है। जिस तरह से आप अपने कंप्यूटर को खरीदते समय प्रोसेसर का ध्यान रखना पड़ता है उसी तरह से आपको RAM को भी लगवाना पढ़ता है। यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगती है। जिस तरह से प्रोसेसर कंप्यूटर को स्पीड प्रोवाइड(Provide) करता है उसी तरह RAM भी कंप्यूटर में स्पीड को Maintain करती है

1. नॉर्मल वर्क के लिए आप मिनिमम(Minimum) 2 GB RAM को लगवा सकते है। 

2. आप हाई क्वालिटी विडियोज,प्रोफेशनल वर्क तथा हाई क्वालिटी गेम खेलने के लिए 8 Gb RAM वाला कंप्यूटर ले सकते है।

3. यदि आप घर के कामों के लिए बच्चों के गेम खेलने के लिए 4 GB RAM को खरीद सकते है।

4. आपके कंप्यूटर में यदि 32 bit का ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है तो आप उसमे मैक्सिमम 8 जीबी तक RAM वाला कंप्यूटर खरीद सकते है।

5. और अगर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम 64 BIT का कंप्यूटर लेना चाहते है तो आपको मैक्सिमम 16 जीबी तक RAM लगवा सकते है।

मॉनिटर स्क्रीन (Monitor Screen) कैसी होनी चाहिए

New PC खरीदते समय आपको स्क्रीन का भी ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि यदि आपके मॉनिटर की स्क्रीन अच्छी है तो आपको काम करने में भी ज्यादा मजा आयेगा। इसलिए ऐसा मॉनिटर लेना चाहिए जिसकी रोशनी आंखों में न चुभे, और आपकी आंखों के लिए हानिकारक न हो।मॉनिटर की साइज कम से कम 20 इंच की हो जिससे दिखने में भी मॉनिटर में काम करने में अच्छा लगे। मॉनिटर में कितने किस तरह के पोर्ट है। चेक कर ले VGA और HDMI दोनों पोर्ट available है तो यह और बेहतर है।


अन्य Computer Accesories

अब आपको New PC लेते समय कुछ अन्य Computer Parts की जरूरत होती है जैसे डीवीडी राइटर,UPS, Speakers, External HDD,


FAQs

1. Computer कौन सी कंपनी का खरीदे ?

आप कंप्यूटर किसी भी कंपनी का खरीद सकते है। कंप्यूटर की Price अलग अलग कंपनी के ऊपर निर्भर करती है ।बस उसमे जरूरत के हिसाब से सारे प्रोग्राम्स होने चाहिए।


निष्कर्ष (Conclusion)

अब आपको पता चल गया होगा की How To Get a New PC, क्योंकि कंप्यूटर खरीदने में आपको बहुत सोच समझ कर लेना पड़ता है। अगर आपको New Computer खरीदने के समय ज्यादा महंगा लागत है। तो आप Computer को Assemble भी करवा सकते है इसमें आप
Best Computer Parts अलग से लगवा सकते है। Computer Assemble करवाने में आपको सस्ता भी पड़ेगा।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url