Chat GPT Kya Hai? कैसे काम करता है?

What is ChatGpt, Chat GPT Kya Hai in Hindi, And How it Works: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित Chat GPT टेक का नाम तो जरूर सुना होगा। यह टेक्नोलॉजी की दुनियां में एक महत्त्वपूर्ण क्रांति है। चैटबॉट अपनी तमाम खूबियों को लेकर दुनिया में काफ़ी लोकप्रियता हासिल करता जा रहा है। इसके लॉन्च होते ही यूजर की संख्या 3 मिलियन तक पहुंच चुकी है।

हालाकि बहुत से लोग हैं जिन्हें चैट जीपीटी के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है। वो भी जानने के लिए उत्सुक हैं। चैट जीपीटी के बारे में लोग चर्चा करते है की क्या यह गुगल सर्च और अन्य सर्च इंजन
को भी पीछे छोड़ सकता है? चैट जीपीटी को अभी हाल में ही लॉन्च किया गया है। लेख में आपको बताएंगे की "ChatGPT क्या है" और "Chat GPT कैसे काम करता है"

Chat GPT Kya Hai


चैट जीपीटी क्या है (Chat GPT Kya Hai

ChatGpt एक चैटबॉट है। जो की एडवांस टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। जो 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है। इसके सीईओ Sam Altman हैं। चैट जीपीटी के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब को केवल सर्च बॉक्स में टाइप करके प्राप्त कर सकते हैं। 

जैसे आज के समय में गूगल के माध्यम से जानकारी हासिल करते हैं। परंतु गुगल में सर्च करने पर कई तरह से वेबसाइट दिखाई जाती हैं हालांकि चैट जीपीटी Google से थोड़ा अलग है। चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होने के कारण यह इंसानों की तरह ही सवाल जवाब कर सकता है। इसमें आप कोई भी सवाल सर्च बॉक्स में टाइप करते हैं तो यह आपको डायरेक्ट उस सवाल का जवाब दिखाता है। 

चैट जीपीटी का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है। हो सकता है आने वाले समय में जैसे-जैसे चैट जीपीटी की लोकप्रिय हो जायेगा कंपनी चैट जीपीटी के लिए Paid सर्विस ला सकती है। चैट जीपीटी को अभी हाल में ही लॉन्च किया गया है। इसलिए अभी अंग्रेजी भाषा में ही सवालों के जवाब अच्छी तरह दे सकता है। धीरे-धीरे चैट जीपीटी को और एडवांस अन्य भाषाओं में डेवलप किया जा रहा है।

चैट जीपीटी का इतिहास (History Of Chat GPT)

चैट जीपीटी की शुरुवात 2015 में ही Sam Altman और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर हो गई थी। लेकिन दो साल के बाद ही एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया था। लेकिन कहते है डूबते को तिनके का सहारा इस कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने फंडिंग किया और 30 नवंबर 2022 को ऑफिशियल ChatGpt को लॉन्च किया गया।  इसके लॉन्च होते ही यह काफ़ी लोकप्रिय हो गया।


चैट जीपीटी काम कैसे करता है? (How Chat GPT Works)

आपको बताते है कि चैट जीपीटी काम कैसे करता है। दरअसल चैट जीपीटी जिन सवालों के जवाब देता है। उसमें डिवेलपर ने पब्लिक डोमेन में उपलब्ध डाटा का इस्तेमाल करके बनाया है। चैट जीपीटी में आप जो भी सवाल टाइप करते है। यह डेटाबेस में उपलब्ध डाटा के आधार पर आपके सवालों के जवाब देता है। 

चैट जीपीटी में 2022 तक का ही डाटा है। इसके बाद की जो भी जानकारी है। इसके बाद कि जानकारी चैट जीपीटी से प्राप्त नहीं की जा सकती लेकिन आने वाले समय में डेटाबेस को अपडेट किया जा सकता है। क्योंकि यह बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है।


चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of Chat GPT)



  • चैट जीपीटी एक आधुनिक तकनीक से बना चैटबॉट है। जो आज के समय में आम लोगों की जिंदगी में काफ़ी फायदेमंद हो सकता है। ChatGpt Bot के माध्यम से कोई भी सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।


  • चैट जीपीटी से आप निबंध, एप्लीकेशन, बॉयोग्राफी, कोई भी सवाल का जवाब, सलाह, इत्यादि लिख कर प्राप्त कर सकते हैं।


  • चैट जीपीटी के माध्यम से सवालों के जवाब रियल समय में आसानी से मिल जाते हैं।


  • चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है। इसके लिए कोई अलग से शुल्क नहीं लिया जाता।


  • चैट जीपीटी में पूछे गए सवाल से यदि आप संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी चैट जीपीटी को दे सकते हैं। उसी के आधार पर यह अपने डेटा को अपडेट करके आपको उत्तर दे देगा।


चैट जीपीटी के नुकसान (Cons Of Chat GPT)

आपने चैट जीपीटी के फ़ायदे क्या हैं यह तो जान लिया पर आपको इसके नुकसान के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।



  • चैट जीपीटी अभी शुरुवाती दौर पर है। इसलिए बहुत से सवाल है जिनके जवाब चैट जीपीटी पर उपलब्ध नहीं हैं।


  • चैट जीपीटी में 2022 के पूर्व का डाटा उपलब्ध है। लेकिन उसके बाद की जानकारी नही है।


  • चैट जी पी टी का उपयोग अभी फ्री है। लेकिन बाद में इसे फ्री में उपयोग नही कर पाएंगे।


  • अभी चैट जीपीटी केवल अंग्रेजी भाषा में सवालों के जवाब देता है।


चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How To use chat Gpt)

चैट जीपीटी का इस्तेमाल ऑफिशियल वेबसाइट chat.OpenAI.com पर जा कर कर सकते हैं। चैट जीपीटी का अभी ऑफिशियल कोई एप्लीकेशन जारी नहीं किया गया है। 



  1. अपने मोबाइल या लैपटॉप में चैट जीपीटी की वेबसाइट open करें। Website में ईमेल आईडी या Microsoft अकाउंट से  Sign up करके अकाउंट क्रिएट करना होगा।


  2. अकाउंट क्रिएट होने के बाद ईमेल पर आए हुए कन्फर्मेशन लिंक पर क्लिक करके अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।


  3. अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आप अपने सवाल दिए गए सर्च बॉक्स में टाइप करके पूछ सकते हैं।

क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ सकता है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी Google को पीछे नहीं नही छोड़ सकता है क्योंकि वर्तमान में चैट जीपीटी के पास लिमिटेड जानकारी ही उपलब्ध है। और गूगल की तरह इसमें इतने फीचर उपलब्ध नहीं हैं। चैट जीपीटी की खामी यह भी है की इसमें आपके द्वारा खोजे गए सवालों के जवाब सही है यह जरूरी नहीं है। लेकिन गुगल सर्च इंजन में एडवांस टेक्नोलॉजी वाला एल्गोरिथम मौजुद है। जिसके माध्यम से यह यूजर की जरूरत को समझ कर उसी तरह की जानकारी उपलब्ध करता है। चैटबॉट के
द्वारा उतनी ही जानकारी हासिल हो पाती है। जितनी की इसके डेटाबेस में उपलब्ध है। जबकि गुगल के पास अलग-अलग तरह का डाटा उपलब्ध है। इसलिए गूगल पर आपको हर तरह की जानकारी मिल जाती है। जैसे वीडियो, ऑडियो, फ़ोटो, pdf, आदि।


क्या चैट जीपीटी से जॉब कम हो जाएंगी

चैट जीपीटी के आ जानें से बहुत से लोग चिंचित हैं की आने वाले समय में जॉब जाने का खतरा हो सकता है। वैसे देखा जाए तो अभी ऐसा नही लगता की लोगों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। हालांकि इतिहास में बहुत से आविष्कार हुए है जिनमे लोगों को अपनी नौकरी गवानी पड़ी है। इनमें से एक बहुत बड़ा उदाहरण कंप्यूटर का ही है। 

अभी शुरुवाती दौर पर कहना उचित नही है की चैट जीपीटी आ
जानें से लोगों की जॉब कम हो जाएगी परंतु आने वाले समय में यदि ChatGpt और एडवांस हो जाए ऐसी अवस्था में यह लोगो की नौकरी को भी खत्म कर सकता है। इनमें देखा जाए तो टीचर, या कस्टमर केयर आदि क्षेत्र से जुड़े लोग प्रभावित हो सकते हैं।



FAQs


Q:1 ChatGpt को किसने बनाया है?

Ans: चैट जीपीटी को नवंबर 2022 में बनाया गया था। ChatGpt को OpenAI नामक कंपनी ने बनाया है। जो एक टेक कंपनी है।


Q:2 चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

Ans: Chat Gpt का फुल फॉर्म Chat Generative Pre Trained Transformer है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है।


Q:3 चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है।



निष्कर्ष

लेख को पढ़ कर आप जान गए होंगे कि Chat GPT Kya Hai और यह कैसे काम करता है? अब आप चैट जीपीटी के बारे में जान गए होंगे, आप भी अपने कामों के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अभी इसमें आप अंग्रेजी भाषा में ही सवालों को टाइप करके उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url