How To Transport Bike - दोपहिया वाहन बाइक एक शहर से दूसरे शहर कैसे ट्रांसपोर्ट करें ?

दोस्तो यदि आप जॉब करते हैं। और आप के पास दोपहिया वाहन जैसे
स्कूटी या बाइक (Bike) है। और आप ऑफिस जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यदि आपका कही दूसरे शहर (City) में ट्रान्सफर हो जाता है। तो सबसे बड़ी समस्या होती है की आप अपने दोपहिया वाहन को कैसे साथ ले जाए। तो उसका रास्ता है। Bike Transport करके हम एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजवा सकते हैं। इस लेख में आपको बताएंगे कि How To Transport Bike एक शहर से दूसरे शहर पर।

How To Transport Bike


यदि आपकी  पोस्टिंग शहर से काफी नजदीक है तो आप उसको चला कर ले जा सकते हैं। परंतु यदि पोस्टिंग (Posting) वाली जगह बहुत दूर हैं। और आप बाइक चला कर नही जाना चाहते तो ऐसे में आप अपनी बाइक को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर में भेजवा सकते हैं। आज के लेख में बाइक ट्रांसपोर्ट करने का तरीका बताऊंगा की How To Transport Bike. बाइक को एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे भेजें।


How To Transport Bike मोटर साईकिल भेजने का करने का माध्यम

आसान तरीका How To Transport Bike आपको बाइक (Bike) एक शहर से दूसरे शहर में भेजना है तो ट्रांसपोर्ट  करने का सबसे बढ़िया मध्यम Railways हैं। भारतीय रेल जो की दुनिया का चौथा रेल नेटवर्क है। यह दोपहिया वाहन को एक शहर से दूसरे शहर में भेजने का सबसे सस्ता और तेज माध्यम है। ट्रेन के माध्यम से आसानी से समान को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है। आप अपनी बाइक या दो पहिया वाहन को बहुत ही आसानी से ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं। बाइक को ट्रांसफर करने के दो तरीके है लगेज के रूप में या फिर पार्सल कर सकते हैं। लगेज में आप समान को साथ ले जा सकते है और पार्सल में आपका समान आपके बताए गए एड्रेस में भेज दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की Official website में जाकर पता कर सकते हैं।


Bike Transport करने के लिए डॉक्यूमेंट

1. बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी होनी चाहिए।

2. बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)

3. आधार कार्ड (Aadhar Card)

4. बाइक insurance के पेपर

5. एड्रेस आप जहा बाइक भेजवाना चाहते हैं 

6. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence)


Bike Transport करने के लिए तैयारी

1. सबसे पहले आप अपने शहर का नजदीकी रेलवे स्टेशन चुन लीजिए जहा आप अपनी बाइक को भेजना चाहते हैं।

2. यदि आप बाइक ट्रांसपोर्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको बाइक ट्रांसपोर्ट करवाने के एक दिन पहले ही बुकिंग करवाना चाहिए।

3. बाइक को ट्रांसपोर्ट करने के लिए आपको बाइक को रेलवे स्टेशन में लेकर जाना पड़ेगा।

4. बाइक ट्रांसपोर्ट करने से पहले उससे पेट्रोल सारा निकाल लें। गाड़ी में
पेट्रोल नही होना चाहिए। नही तो एक हजार का जुर्माना लग सकता है।

5. बाइक अच्छी तरह से पैक होनी चाहिए। जैसे वाइजर और आगे या पीछे की हेड लाइट।

6. बाइक पार्सल करने के बाद पार्सल रसीद को सुरक्षित रखें। क्योंकि बाइक को रिसीव करने पर आपको रसीद दिखानी पड़ेगी।


बाइक ट्रांसपोर्ट के लिए शुल्क

1. बाइक की पैकिंग के दौरान लगभग 500 रुपए तक चार्ज लगता है।लगेज का शुल्क पार्सल की अपेक्षा ज्यादा रहता है।

2. बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए दूरी और वाहन के वजन के आधार पर शुल्क लगता है।

3. बाइक भेजने के लिए 500 km तक का औसत भाड़ा 1000 से लेकर 1400 रुपए तक हो सकता है।

4. यदि आप बाइक को लगेज की तरह बुक कर रहे हैं तो उसका चार्ज ज्यादा लगता है।

 5. बाइक ट्रांसपोर्ट करने का Cost हर स्टेशन का अलग अलग रहता है। यह दूरी और वाहन के weight पर निर्भर करता है।


बुकिंग कैसे करें


1. आप चाहें तो Online Book कर सकतें हैं उसके लिए आपको यूजर आईडी रेलवे की वेबसाइट में बनाना पड़ेगा।

2. बाइक को दूसरे शहर भेजने के लिए आपको रेलवे स्टेशन जाना पड़ेगा वहा पर बुकिंग विंडो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहती है। आप वहा पर एक Bike Transport का बुकिंग फ़ॉर्म भर कर बुक कर सकते है।

3. बाइक आपको बताए गए एड्रेस (Address) के नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त करनी होगी। बाइक आपके बताए गए नजदीकी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही 6 घंटे के अंदर प्राप्त कर लेनी होगी नही तो 6 घंटे के बाद घंटे के हिसाब से चार्ज लगना शुरू हो जाएगा।


FAQs

1. लगेज (Luggage) और पार्सल में क्या अंतर है?

यदि आप अपनी बाइक को एक शहर से दूसरे शहर में भेज रहें है तो ऐसे में आपको लगेज और पार्सल का अंतर जानना जरूरी है। यदि आपने लगेज में बाइक बुक की है तो आप उसको अपने साथ ले जा सकते हैं। और पार्सल में आप बाइक ट्रांसपोर्ट के लिए बुक कर देते हैं। तो बाइक आपके बताए गए नजदीक के रेलवे स्टेशन तक पहुंचा दी जाती है। बाद में आप bike के पहुंचते ही Receive कर लेते हैं। लगेज में ट्रांसपोर्ट का चार्ज ज्यादा होता है। और पार्सल के चार्ज काम रहता है।

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की How To Transport Bike आप अपने समान को एक शहर से दूसरे शहर में भेज सकते है। आप चाहे तो प्राइवेट माध्यम से Bike Transport करा
सकते है। बहुत से लोकल कंपनिया रहती है जो ट्रांसपोर्ट का काम करती हैं। यदि यह जानकारी आपके काम आ सकी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर करके अपने दोस्तो को जरूर बता सकते है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url