दुनियां की पहली वेबसाइट कौन सी है? World First Website

दुनियां की पहली वेबसाइट कौन सी है? दुनिया की पहली वेबसाइट को बने 31 साल हो गए है। आज पूरी दुनिया में 100 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट में वेब पेज मौजूद हैं। ठीक 31 साल पहले देखें तो इस तरह के वेबपेज नही बने थे। अगस्त 1991 ऐतिहासिक दिन था जब इंटरनेट पर पहले वेब पेज http://info.cern.ch/hyper-text/www/Theproject.html का जन्म हुआ था। जिसे वेबसाइट के जनक सर टिम वॉनर्स ली ने बनाया था।
इस वेबसाइट के बनाने का कारण आपस में आंकड़ोंं को 
सांझा करना था। टिम वॉनर्स ली वो ही शख्स है जिन्होंने 1989 में इंटरनेट को www यानी वर्ल्ड वाइड वेब का नाम दिया था।

दुनियां की पहली वेबसाइट कौन सी है?


दुनियां की पहली वेबसाइट कौन सी है?

दुनिया की पहली वेबसाइट बनने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में यूरोपीय परमाणु अनुसंधान केंद्र (CERN) में ब्रिटिश फिजिक्स साइंटिस्ट टिम वॉनर्स ली ने इंटरनेट के पहले वेबपेज की नीव डाली थी। ब्राउजर को पहली बार 1991 में सीमित लोगों के लिए जारी किया गया था। हालाकि की शुरुवात में इसे बनाने के उद्देश्य कुछ और ही था। टिम वॉनर्स ली ने सोचा की क्यों न ऐसा कोई वेब पेज बनाया जाए जहां सभी प्रयोगशालाओं से जुड़े वैज्ञानिक अपने अपने आंकड़े सांझा कर सकें। इस लिए उनके मन में ख्याल आया की क्यों न एक ऐसा पेज बनाया जाए जिससे लोग अपने डाटा को शेयर कर सकें।


पहली वेबसाइट अस्तित्व में कब आई?

शुरुवात में यह एक सिंपल वेबपेज था। आज के दौर की तरह यह एडवांस वेब पेज नही था। यह सिंपल HTML CODE से बनाया गया था।  जिसमें बहुत से लिंक बनाएं गए थे। इस सफर में उनका अहम सहयोगी बना उस समय का नेक्स्ट कंप्यूटर जिसे  टिम वॉनर्स ली  ने पहला वेब सर्वर बनाया। खुद टिम वॉनर्स ली बताते हैं कि इसकी लोकप्रियता इस कदर फैली की 1992 में ही पूरी दुनियां में 50 से ज्यादा बेब सर्वर बन गए थे।


World Wide Web का निर्माण कब हुआ?

इसके बाद 1994 में ली ने WWW कंसोर्टियम यानी डब्ल्यू3सी बनाया जिसने वेबसाइट के लिए स्टैंडर्ड बनाने का काम किया। लेकिन www और इंटरनेट में खास अंतर है। इंटरनेट नाम 1974 में रखा गया। जिसका मतलब था एक बड़ा नेटवर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर जो लाखों कंप्यूटर्स को जोड़ता हो। वही www का मतलब है। वह प्रक्रिया जिससे इंटरनेट के जरिए वेबपेजेस से इनफॉर्मेशन एक्सेस की जाती है।

दुनिया का पहला कमर्शियल डोमेन

लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की पहली वेबसाइट के बनाने से 6 साल पहले ही पहला कमर्शियल डोमेन नेम भी रजिस्टर हो गया था। सिंबोलिक्स डॉट कॉम पहला डोमेन था जिसे 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया गया था। आज 31 साल के सफर में इंटरनेट दुनिया भर के करोड़ों लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।

FAQs


1. भारत की पहली वेबसाइट का नाम क्या है?

भारत की पहली वेबसाइट जिसका नाम Rediff.com था। यह वेबसाइट 1996 में पंजीकृत की गई थी।

2. वेबसाइट का जनक कौन है?
दुनिया की पहली वेबसाइट टिम वॉनर्स ली द्वारा बनाई गई थी।जिन्हें वेबसाइट के जनक के रूप में जाना जाता है।

3. पहली वेबसाइट कौन सी प्रकाशित हुई थी?
दुनिया की पहली वेबसाइट http://info.CERN.ch थी जो अगस्त 1991 में बनाई गई थी। 

4. विश्व का सबसे पहला डोमेन नेम कौन सा है?
विश्व का सबसे पहला रजिस्टर डोमन नेम सिंबोलिक्स डॉट कॉम पहला डोमेन था जिसे 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया गया था।


निष्कर्ष

लेख को पढ़ कर आप जान गए होंगे कि दुनियां की पहली वेबसाइट कौन सी है? World First Website आज इंटरनेट लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url