ATM Kaise Lagwaye - ATM मशीन कैसे लगवाएं

अगर आप अपने घर या दुकान में एटीएम मशीन लगवाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको बताएंगे की ATM Kaise Lagwaye? इस लेख में आप विस्तार से  जान पाएंगे की एटीएम लगवाने के क्या फ़ायदे हैं? और ATM मशीन लगवाने पर कमाई कितनी है। साथ ही एटीएम लगाने में खर्च कितना आता है? यदि आपके पास खाली जगह है जहां पर आप एटीएम लगवा सकते हैं एटीएम लगवा कर पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा अवसर हो सकता है। 

ATM Kaise Lagwaye


भारत में बहुत सी कंपनिया है जो एटीएम मशीन लगाने का कार्य करती हैं जहां पर आवेदन दे सकते हैं। एटीएम लगवाने पर आमदनी सुनिश्चित हो जाती है। इसलिए आजकल एटीएम लगवाने की डिमांड ज्यादा की जा रही है। लेख में जानें एटीएम मशीन कैसे लगवाएं।


ATM मशीन कैसे लगवाएं? ATM Kaise Lagwaye

भारत में बहुत सी कंपनियां हैं। जो एटीएम मशीन लगाती हैं। आप आपने घर या दुकान में एटीएम लगा कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। यदि आप अपनी जगह पर एटीएम लगवाने का सोच रहें हैं तो आपकी जमीन सड़क के किनारे पर स्थित हो और लोगों की पहुंच पर होनी चाहिए। ताकि लोग एटीएम तक आसानी से पहुंच सके और ट्रांजैक्शन कर सके। ATM लगवाने के लिए कंपनी में आवेदन करना होता है। इसके बाद कंपनी आपके आवेदन की जांच करती है। और यदि आपकी जगह एटीएम लगाने के लिए अच्छी है। तो कंपनी जगह का सर्वे करती हैं। और फिर एटीएम लगाने के कार्य करती है।


एटीएम मशीन लगाने के नियम

एटीएम लगवाने के लिए एटीएम कंपनियों के कुछ नियम शर्ते होती है। यदि आप उनको पूरा कर लेते हैं। तभी एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • जिस जगह में ATM लगवाना चाहते हैं वहां पर बिजली का कनेक्शन होना चाहिए। जो कम से कम 1 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन हो
  • आवेदन कर्ता के पास कम से कम 50 से 80 स्क्वायर फुट जमीन ग्राउंड फ्लोर पर हो और जिसमें बाहर से रोलिंग शटर होना चाहिए।
  • जिस जगह पर एटीएम लगवा रहें है। उसमे 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए। जैसे Stand by के रूप में DG set लगा होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता जहां एटीएम लगवाना चाहता है। वह जगह मजबूत कंक्रीट की होनी चाहिए। साथ ही बेहतर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
  • जहां एटीएम लगवाना चाहते हैं वह जगह साफ सुथरा होना चाहिए। ताकि आने जाने पर कोई परेशानी न हो।
  • दूसरे एटीएम से आपके एटीएम की दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए।
  • एटीएम लगवाने के लिए बैंक के साथ लीज एग्रीमेंट की अच्छे से पढ़ कर साइन करें।

एटीएम से पैसे कैसे कमाएं?

एटीएम लगवाने पर दो तरह से अच्छा खासा पैसा मिलता है। पहला यदि आप एटीएम लगवाते हैं तो आप अपनी जगह किराए पर देते हैं तो कंपनी आपको हर महीने जगह का किराया देती है। और दूसरा कमीशन के रूप में पैसा मिलता है। कंपनी आपको प्रति
ट्रांजेक्शन के आधार पर कमीशन देती है। यदि आपके एटीएम मशीन में लोग जितना अधिक ट्रांजेक्शन करेंगे आपको पैसा भी कमीशन के रूप में ज्यादा मिलेंगे।

कंपनी के शर्त के मुताबिक एटीएम से प्रतिदिन 100 ट्रांजेक्शन होना जरूरी है। इसके अलावा बहुत सी कंपनियां हैं जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एटीएम लगाने पर रेंट के आधार पर पैसा देती है। जिसके लिए ग्रामीण इलाकों में 15000 से 20000 रुपए और शहरी क्षेत्रों के लिए 25000 से 30000 रुपए हर महीने रेंट देती
हैं। 


एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें 

एटीएम लगवाने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है। 
  • आवेदक को सबसे पहले एटीएम लगाने वाली कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करते समय उस जगह का फोटो अपलोड करना होगा जहां आवेदक एटीएम मशीन लगवाना चाहता है।
  • जहां पर एटीएम मशीन लगना है उस जगह का 30 सेकंड का विडियो आवेदक को अपलोड करना होगा।


एटीएम लगाने वाली कंपनियां

भारत में बहुत सी प्राइवेट और सरकारी कंपनियां हैं जो एटीएम लगाने का कार्य करती है इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर एटीएम लगवाने के लिए अवेदन कर सकते हैं जो निम्नलिखित है। 


टाटा इंडिकैश       : www.indicash.co.in

मुथूट एटीएम  : www.muthootatm.com/suggest-atm.html

इंडिया वन एटीएम :  india1atm.in/rent-your-space

एटीएम लगाने में कितना खर्च आता है?

एटीएम मशीन लगवाने के लिए कोई खास निवेश की जरूरत नही होती परंतु यदि आपके पास ज़मीन नही है तो ज़मीन खरीदनी पड़ेगी इसके अलावा बैंक को प्रतिमाह होल्डिंग चार्ज, कैश होल्डिंग, मैनिंटेंस के रूप में कुछ फीस बैंक को देना होता है। लेकिन वैसे अमूमन 1 से 1.5 लाख तक का खर्चा आ जाता है।

FAQs


अपनी दुकान में एटीएम कैसे लगाएं?

दुकान पर एटीएम लगवाने से पहले सुनिश्चित कर लें की आपकी दुकान कंपनी के नियम अनुसार हो  इसके बाद आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एटीएम लगवाने का कांटेक्ट नंबर।

एटीएम लगवाने के लिए कांटेक्ट नंबर आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

ATM का फुल फॉर्म क्या है?

ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है जो हिंदी में स्वचालित गणक मशीन कहा जाता है। एटीएम की खोज जॉन शेफर्ड बेरन ने की थी।


निष्कर्ष

लेख को पढ़ कर आप जान गए होंगे की एटीएम कैसे लगवाएं ATM Kaise Lagwaye.एटीएम लगवाने से पहले अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें। एटीएम लगवाने के नाम पर किसी को पैसा न दें। एटीएम लगवाने के नाम पर बहुत धोखाधड़ी होती है उससे बच कर रहें।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो शेयर जरूर करें। अगर कोई सवाल है तोकमेंट कर पूछ सकते हैं।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url