Memory Card - मेमोरी कार्ड रिपेयर कैसे करे ?
Memory Card को तो हर कोई जानता होगा। दोस्तो आप में बहुत से लोग अपने मोबाइल फोन में Memory Card या Pen Drive का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। और जब उसमे डाटा write नही होता तो आप लोग उसको खराब हुआ समझ कर फेक देते होंगे। परंतु क्या आपको पता है की आप अपने Corrupted Memory Card को बहुत आसानी से Cmd
Prompt की सहायता से रिपेयर कर सकते है। और खराब हुए Memory Card या SD Card को दुबारा उपयोग में ला सकते है। यह वह तरीका है जिसमे किसी Third Party Software
की जरूरत नही है,आप किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे आसानी से Repair कर सकते है।
Prompt की सहायता से रिपेयर कर सकते है। और खराब हुए Memory Card या SD Card को दुबारा उपयोग में ला सकते है। यह वह तरीका है जिसमे किसी Third Party Software
की जरूरत नही है,आप किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे आसानी से Repair कर सकते है।
आज के इस लेख में मैं आपको यही बताऊंगी की How to Recover Corrupted Memory Card. यदि आपके पास भी कोई ऐसा 32GB/128GB/ 64 GB Memory Card या पेन ड्राइव है। जो Corrupt हो चुका है तो आप उसको रिपेयर कर सकते है। नीचे बताए गए Method को एक बार जरूर कोशिश करे ।
Memory Card Formate कैसे करे।
यदि आपके मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाने पर कोई Error आ रही है। तो आमतौर पर आप उसको कंप्यूटर में Right Click करके फॉर्मेट करने की कोशिश की होगी परंतु मेमोरी कार्ड वैसे फॉर्मेट नही हुआ होगा। तो आप Command Prompt में DiskPart टूल (Tool) का उपयोग करके खराब हुए Memory Card को सही कर सकते है। ये एक सिंपल प्रोसेस है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर सकते है। यह फंंक्शन हर विंडोज में मिल जायेगा जो की मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करने की सुविधा देता है।
Memory Card या SD Card को रिपेयर कैसे करे
1. Pendrive लगाए: सबसे पहले आप अपने खराब हुए मेमोरी कार्ड को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के किसी USB Port में लगाए।
2. Command Prompt ओपन करे: कंप्यूटर में Cmd को ओपन करने के लिए कीबोर्ड में WIN बटन को दबाए और सर्च ऑप्शन में cmd टाइप करे। cmd सर्च होते ही Run as administrator पर क्लिक करें।
3. DiskPart टाइप करें: आपके सामने Command Prompt काली स्क्रीन में खुल जायेगा आपको कीबोर्ड की सहायता से "DiskPart" टाइप करके Enter बटन को Press
करे।
4. List Disk टाइप करे: अब आपको "List disk" Type करके एंटर के बटन को दबाए। जैसे ही आप Enter Button को दबाएंगे आपके सामने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगी हुई Hard drive और मेमोरी या पेनड्राइव दिखने लगेंगी।
5. Select Disk टाइप करे: अब आपको बहुत ही सावधानी से आपकी लगी हुई पेनड्राइव/मेमोरी कार्ड को सिलेक्ट करना है। जिस नंबर पर आपकी पेनड्राइव दिख रही है वही नंबर सिलेक्ट करना है और Enter बटन को प्रेस करना है। जैसे Select Disk 1, Disk के आगे साइज (Size) देख कर सिलेक्ट कर सकते है जैसे 64 Gb memory card लगा हुआ होगा तो 64000 mb दिखाई देगा। Disk सिलेक्ट करते ही स्क्रीन में "Disk 1 is now the selected disk" करके दिखेगा।
6. Clean टाइप करे : अब आपको "Clean" Type करके एंटर का बटन दबाना है। बटन दबाते ही। लिख कर आयेगा "DiskPart Succeeded in Cleaning the disk"
7. Create Partition Primary टाइप करे : अब आपको Keyboard की मदद से "Create Partition Primary" Type करके एंटर बटन प्रेस करना है। यह नया पार्टीशन
क्रिएट हो जायेगा।इतना करते ही " DiskPart succeeded in creating the specified partition." दिखेगा।
8. Format fs=ntfs टाइप करे: स्क्रीन में "Format fs=ntfs" टाइप करे और एंटर दबाएं, कुछ देर के बाद जब 100% Complete हो जायेगा तो आपके पेनड्राइव फॉर्मेट हो जायेगी।यह 5 से लेकर 10 मिनट तक का समय ले सकता है। ,यदि आपको जल्दी फॉर्मेट करना है तो ntfs के आगे केवल Quick Type कर दे जैसे "Format fs=ntfs quick" यह कमांड (Command) आपके USB Drive को फॉर्मेट करने के लिए है। आप चाहे तो कमांड में ntfs की जगह fat32 या exfat का भी इस्तेमाल कर सकते है। एंटर बटन दबाते ही "Diskpart Successfully Formatted the volume" दिखेगा।
9. Drive Letter Assign करे : अगर आप ड्राइव को कोई letter assign करना चाहते है। आप "assign letter=k" Enter करे।
10. Exit Type करे: अब आपका मेमोरी कार्ड रिपेयर हो चुका है डिस्कपार्ट प्रोग्राम से बाहर लिकलने के लिए "Exit" लिख कर एंटर प्रेस करे। ताकि आप अपने USB या पेनड्राइव को बाहर निकाल सके।
Formate करने से पहले सावधानियां
1. मेमोरी कार्ड फॉर्मेट करने से पहले आपको पता होना चाहिए की यदि आपके मेमोरी कार्ड में कोई जरूरी डाटा जैसे विडियो,Photos,Songs, Documents आदि है तो वह फॉर्मेट हो जायेगा।
2. डिस्क को सलेक्ट करते समय आपको बहुत ध्यान से अपनी मेमोरी कार्ड को सिलेक्ट करना है।गलती से भी हार्ड डिस्क न सिलेक्ट हो जाए यह ध्यान रखे।
3. मेमोरी कार्ड में यदि virus आ गया है तो इस तरीके का इस्तेमाल करके आप कार्ड को फॉर्मेट कर सकते है।
4. Memory Card Formate होने के बाद Data writing फास्ट (Fast) हो जायेगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में मैने आपको Memory Card या SD Card को रिपेयर करने का तरीका बताया है की How To recover Corrupted Memory Card, इस लेख को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की कैसे आप अपने मेमोरी कार्ड या पेनड्राइव को फॉर्मेट कर सकते है। यदि इस मैथड को उपयोग करके आप का कार्ड सही हो गया हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करे।और HindiGyan को सब्सक्राइब करे धन्यवाद।