नया गैस कनेक्शन कैसे ले LPG गैस सभी घरों की जरूरत बन गई है। रसोई में इस्तेमाल किया जाने वाला खाना पकाने का ईंधन है। क्योंकि लकड़ी से खाना पकाना महंगा हो गया है। और वैसे भी लकड़ी आसानी से मिलती नही है। साथ ही इससे वातावरण में प्रदूषण भी बढ़ता है। और लकड़ी के ईंधन की खपत के कारण पेड़ो को भी नुकसान पहुंचता है। जिससे पेड़ दिन पर दिन खत्म होते जा रहें है। अगर पर्यावरण को बचाना है। और जीवन के लिए शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तो पेड़ो को कटने से बचाना होगा। इस लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाए और पेड़ो को काटना बंद करें। भारत में मुख्य गैस वितरक कंपनियां है। इंडेन, भारत गैस, एच पी गैस, आदि।
गैस रसोई में खाना पकाने का विकल्प है। एलपीजी गैस की भारत में कई कंपनियां हैं। जो गैस वितरित करती है। इनमें से एक कम्पनी है "भारत गैस" भारत गैस का वितरण नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। 4000 से अधिक वितरकों के माध्यम से निजी और व्यावसायिक उपयोग हेतु LPG गैस सिलेंडर की आपूर्ति करता है।
लेख में आपको बताएंगे की नया गैस कनेक्शन कैसे ले।ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कैसे करें।
नया गैस कनेक्शन कैसे ले
नया गैस कनेक्शन आप कभी भी ले सकते हैं। इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। या अपने नजदीक भारत गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। पहले गैस कनेक्शन लेने के लिए घंटो लाइन में लगना होता था। परंतु आजकल गैस कनेक्शन लेना आसान हो गया है। इसलिए लोगो की सुविधा हेतु गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दिया जा सकता है।
भारत गैस कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सहायक कंपनी है। 1950 से बर्मा शेल कम्पनी के तहत एलपीजी की आपूर्ति कर रही है। बाद में भारत पेट्रोलियम को राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।
न्यू गैस कनेक्शन कैसे अप्लाई करें?
Bharat Gas Connection लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। भारत गैस कंपनी भारत में घरेलू उपयोग के लिए गैस कनेक्शन प्रोवाइड
कराती है। नया कनेक्शन लेने या सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं। साथ ही अपने कनेक्शन को देश के किसी भी जगह पर ट्रांसफर करवा सकते हैं।
न्यू कनेक्शन लेने के लिए दस्तावेज़
नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आपकी KYC की जायेगी जिसके लिए आपके दस्तावेज़ को देना होगा। जिसमे आपके पते और पहचान का सत्यापन किया जाएगा। कनेक्शन चाहें ऑफलाइन लें या ऑनलाइन आपको डॉक्यूमेंट्स देना होगा। जिनमें आवश्यक दस्तावेज है।
- सबूत की पहचान
- आवेदक की 2 फोटोग्राफ
- पते या निवास का प्रमाण
पते के प्रमाण हेतु दस्तावेज़
दस्तावेज़
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर कार्ड
टेलीफोन बिल/ बिजली का बिल
पासपोर्ट
सेल्फ डिक्लेशन पता अप्रूव by गैजेटेड ऑफीस
राशन कार्ड
Lic पॉलिसी
बैंक या क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट
हाउस रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़
पहचान हेतु दस्तावेज़
आधार कार्ड
पासपोर्ट
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
भारत सरकार द्वारा जारी कोई आईडी
बैंक खाते
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
आवेदक की फ़ोटो
भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन
भारत गैस ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले अपने Scan Document जैसे फोटो, आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ के रूप में राशन कार्ड या आधार कार्ड, आदि पहले से तैयार कर रख लिजिए। आप भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।
1. आप लिंक पर क्लिक करते ही भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा जहा पर Get a New Connection पर क्लिक कीजिए।
2. इस पर सबसे पहले न्यू भारत गैस कनेक्शन लेने के लिए रजिस्टर करना होगा। सबसे पहले कनेक्शन का प्रकार चुन लीजिए। जैसे उज्जवला कनेक्शन या Regular Connection.
3. इसके बाद अपना राज्य और जिला को सेलेक्ट कर लिजिए। फिर Show List पर क्लिक कीजिए। आपके सामने आपके जिले के डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट आ जायेगी। आप अपने घर
के सबसे नज़दीक के डिस्ट्रीब्यूटर को चुन लीजिए। और Continue बटन पर क्लिक कीजिए।
4. अब आपके सामने भारत गैस का KYC फॉर्म खुल जायेगा। आप अपनी पर्सनल डिटेल भर दीजिए। जैसे नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम और कोई नजदीक का रिश्तेदार, आदि।
5. अगले कॉलम में अपना पता भर दीजिए। POA Category में आप अपना दस्तावेज चुन लीजिए। अपना पूरा पता पिन कोड सहित, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी आदि को सही से भर
लीजिए।
6. इसके बाद Other Relevant Detail कॉलम को भर दीजिए। जैसे अपनी आईडी कार्ड क्या लगाएंगे, आईडी कार्ड नंबर, आदि जानकारी भर दीजिए।
7. इसके बाद आपको कैश ट्रांसफर से सम्बन्धित जानकारी भरना होगा। यदि आप सब्सिडी लेना चाहते हैं। तो हां या ना में क्लिक कीजिए। आधार कार्ड है तो भर कर वेरिफाई कर लिजिए। फिर अपने बैंक खाते की जानकारी भर दीजिए।
8. अगले कॉलम में आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जैसे फोटो यदि ऑनलाइन अपलोड करना चाहते हैं तो Upload Online Select कीजिए या आप चाहें तो डिस्ट्रीब्यूटर के पास सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद डिक्लेरेशन ऑप्शन में चेक
कर दीजिए। और Captcha भरकर जेनरेट OTP पर क्लिक कीजिए। आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर OTP आयेगा उसे भर कर सबमिट कर दीजिए।
9. अब आपको एक रिक्वेस्ट आईडी प्राप्त होगा। जिसे नोट कर लें और फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर आना है। इसके बाद दुबारा Get a New Connection पर क्लिक करना होगा। इसका बाद दस्तावेज अपलोड ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
10. अपने कनेक्शन का प्रकार चुन लीजिए। जेनरेटेड रिक्वेस्ट आईडी भर दीजिए और अपनी जन्म तिथि भर कर जनरेट OTP पर क्लिक कीजिए। OTP भरकर Continue पर क्लिक करेंगे। और अपने सभी दस्तावेज को अपलोड कर दीजिए।
11. इसके बाद एक सप्ताह के आपकी KYC प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद आपके द्वारा चुने गए डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कॉल आयेगा। आपको अपने ओरिजनल दस्तावेज लेकर गैस एजेंसी में जाना होगा। और आपको गैस सिलेंडर, और रेगुलर दे दिया जाएगा।
भारत गैस कनेक्शन ऑफलाइन
1. भारत गैस कनेक्शन ऑफलाइन लेने के लिए नजदीक के भारत गैस डीलर के कार्यालय में जाकर गैस कनेक्शन का फॉर्म भरें।
2. गैस कनेक्शन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज को लगाकर फॉर्म को कार्यालय में सबमिट कर दें।
3. डीलर द्वारा आपके आवेदन को चेक किया जाएगा। और 4 या 5 दिनों के बाद आपके पास कॉल आयेगी। गैस एजेंसी में जाकर आप गैस कनेक्शन शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि आप डबल या सिंगल सिलेंडर लेंगे इसी हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा।
4. जिसमे आपको गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, रेगुलेटर, आदि दिया जायेगा। इसके बाद एक सप्ताह में गैस कनेक्शन पास बुक दे दी जाएगी।
भारत गैस की बुकिंग प्रक्रिया
गैस कनेक्शन प्राप्त होने के बाद गैस सिलेंडर उपयोग होने पर दुबारा रिफिल करवाना होता है। जिसके लिए गैस बुकिंग के लिए रिक्वेस्ट डालना होगा। पिछली गैस बुकिंग के 21 दिन बाद आप गैस बुकिंग के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। आप गैस की
बुकिंग कई तरह से कर सकते हैं। (i) भारत गैस ऐप्स के माध्यम से (ii) एसएमएस के जरिए बुकिंग
भारत गैस ऐप्स के माध्यम से बुकिंग
गैस की बुकिंग आप भारत गैस के 'Hello BPCL' मोबाइल ऐप्स से कर सकते हैं। जिसमे आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Android फ़ोन या आईफोन में भारत गैस का Apps इंस्टाल कर सकते है।
1. इंस्टाल करने के बाद ऐप्स को Open कीजिए और अपने रजिस्टर नंबर से लॉगिन कर लिजिए।
2. 4 अंको का अपना MPIN नंबर बना लीजिए नया सिलेंडर बुक करने के लिए Book Now पर क्लिक कीजिए।
3. इसके बाद Payment कर दीजिए आप चाहें तो डिलीवरी के समय कैश का ओशन चुन सकतें हैं।
एसएमएस (SMS) के जरिए बुकिंग
यदि आप किसी शहर में रहते हैं तो sms के माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते हैं।
1. आप अपने रजिस्टर नंबर से गैस बुक कर सकते हैं। जो अपने कनेक्शन लेते समय रजिस्टर करवाया था।
2. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms Type करें LPG और 7715012345 या 7718012345 पर send कर दें।
3. जब आप sms भेज देंगे आपके पास Reference नंबर के साथ एक कन्फर्मेशन sms मिल जायेगा।
4. जब आपका कैश memo जेनरेट हो जायेगा। आपके पास कैश memo नंबर का कन्फर्मेशन और कैश memo amount प्राप्त हो जायेगा।
5. जब सिलेंडर डिलीवर होगा तब आपको अमाउंट देना होगा। और आपके Mobile मे सिलेंडर डिलीवर का sms प्राप्त होगा।
भारत गैस सब्सिडी
Bharat Gas Connection लेने पर आप भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही। सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिनसे आप अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक करवा सकते हैं। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है। तो आप बिना आधार कार्ड के द्वारा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उसके लिए आपको अपने गैस वितरक को पास बुक की फोटोकॉपी और पहल नामक सबसिडी फॉर्म भरकर देना होगा। और फिर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जैसे ही आप नया सिलेंडर लेते है। आपके खाते में सीधे सब्सिडी भेज दी जाती है।
FAQs
1. नया गैस कनेक्शन कैसे ले?
नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भारत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. भारत गैस न्यू कनेक्शन प्राइस
यदि आप नया कनेक्शन लेते हैं तो 14.2 kg सिलेंडर के लिए 2200 देने होंगे। यदि दो सिलेंडर का कनेक्शन लेते हैं तो 4400 रुपए खर्च करने होंगे।
निष्कर्ष
लेख को पढ़ कर अपने जान लिया होगा की नया गैस कनेक्शन कैसे ले। भारत गैस के इमरजेंसी के लिए टॉल फ्री नंबर 1906 में कॉल कर सकते हैं। गैस कनेक्शन लेने के दोनों माध्यम इस लेख में बताया है।