UPPCL mpower Bill - उत्तर प्रदेश बिजली का बिल घर बैठे ऑनलाइन कैसे देखे,और भुगतान कैसे करे

दोस्त यदि आप घर बैठे ऑनलाइन बिजली का बिल देखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है ,पूरा पढ़े और समझे कैसे बिजली का बिल ऑनलाइन भरा जाता है,इस पोस्ट में हम आपको सुरू से एक एक तरीके से बताएंगे की आप कैसे बिल को भर सकते है,तो आइए जन लेते है ऐसे पहले हमें UPPCL के बारे में पता होना चाहिए।

uppcl bill payment


ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल लगभग 4 से6  रुपया प्रति यूनिट रहता है और शहरी क्षेत्रों में 5.50 से 6.50  रुपया प्रति यूनिट आता है



क्या है UPPCL?

UPPCL का फुल फॉर्म है UTTAR PRADESH POWER CORPORATION LIMITED यह एक संस्था है जिसका काम उत्तर प्रदेश में बिजली बिल और वितरण की देखरेख करना होता है।


UPPCL के अंडर में 4 छोटे कंपनिया है 

*PUVVNL(Purvanchal Vidhyut Vitran Nigam Limited)

*MVVNL(Madhyanchal Vidhyut Vitran Nigam Limited

*PVVNL(Pashchimanchal Vidhyut Vitran Nigam Limited

*DVVNL(Dakshinanchal Vidhyut Vitran Nigam Limited

 

ONLINE कैसे चेक करे बिजली का बिल 

बिजली का बिल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आप को मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में जाना होगा इसके बाद गूगल सर्च में आपको टाइप करना है।

UPPCL टाइप करते ही सर्च में UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट दिखेगी , वैसे UPPCL की दो वेबसाइट है हिंदी वर्जन ,और इंग्लिश वर्जन में https://www.upenergy.in and https://uppcl.mpower.in

*दोनो में किसी पर से बिल देख सकते है

*किसी एक पर क्लिक करना होगा ,

*वेबसाइट खुले के बाद consumer Corner का टैब होगा उसके नीचे 

    बिल पेमेंट (URBAN)

    बिल पेमेंट(RURAL) 

*आप जिस लोकेशन पर से बिलॉन्ग करते है उसे सिलेक्ट करेंगे

*क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर redirect ho जायेंगे वहा पर

वहा से आप अपना बिल का भुगतान कर सकते है  

आपको बिल भुगतान/बिल देखें के आप्शन पर क्लिक करना होगा

*पेज खुलते ही आपको अपना 12 अंको का अकाउंट नंबर डालना होगा
 
* अकाउंट नंबर डालने के बाद इमेज वेरिफिकेशन कोड को नीचे दिए गए बॉक्स में डालना होगा
 
*वेरिफिकेशन कोड को डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर के आप पेमेंट कर सकते हैं।

पेमेंट करने के बाद बिजली बिल की रिसिप्ट को डाउनलोड कर ले

 
UPPCL में अकाउंट बनाए

दोस्तो अगर आप को अपने बिजली का बिल,लास्ट भुगतान डेट तथा कितने यूनिट बिजली की खपत हुई है ये सभी चीजे अकाउंट बना कर देख सकते है इसके लिए आपको उपभोक्ता लॉगिन के आप्शन पर क्लिक करना होगा,

यदि आपके पास पहले से अकाउंट बना है और अपने पहले रजिस्टर्ड कर रखा है तो आप सीधे अकाउंट नंबर और पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉगिन कर के बिजली बिल से संबंधित सब देख सकते है

यदि अपने अभी तक रजिस्टर नही किया तो रजिस्टर्ड कर लिजिए
रजिस्टर करने के  लिए Register Now बटन पर क्लिक कीजिए

क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म खुल जायेगा जहा आपको फॉर्म को फिल करना है उसके लिए.

अपने अकाउंट से संबंधित सारी डिटेल हाथ में ले ले फेर फॉर्म को भरे जैसे: अकाउंट नंबर , सर्विस कनेक्शन ,
एक अल्फानुमिरिक पासवर्ड डाल दे 

रजिस्टर मोबाइल नंबर जो कनेक्शन लेते समय बिजली प्रोवाइडर को दिया था

 पूरा नाम और ईमेल एड्रेस डाले

 सिक्योरिटी क्वेश्चन डाल दे 

और बिजली के बिल अलर्ट आप मोबाइल या ईमेल जिस पर चाहते है उसमे चेक बॉक्स में चेक कर दे

इमेज वेरिफिकेशन कोड डाले और
 
टर्म एंड कंडीशन को पढ़ कर एक्सेप्ट करते हुए 
 
रजिस्टर बटन पर क्लिक करे

क्लिक करते ही ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल पर जायेगा इसके बाद ओटीपी को डाले और सबमिट करे

तो दोस्त अब आप समझ गए होंगे के बिल के संबंधित चीजे देखने के लिए अकाउंट कैसे बनाते है



UPPCL बिजली विभाग हेल्प लाइन नंबर helpline number 


*PUVVNL:टोल फ्री नम्बर (18001805025)

*MVVNL:टोल फ्री नम्बर (18001800440)

*PVVNL:टोल फ्री नम्बर (18001803002)

*DVVNL:टोल फ्री नम्बर (18001803023)

 
बिजली की चोरी ,बिजली न आने ,बिजली की कमी या वोल्टेज से संबंधित शिकायत के लिय ऊपर दिया गए नंबर में कॉल कर सकते है या 1912 मे कॉल कर के शिकायत दर्ज करवा सकते है।

तो दोस्त इस पोस्ट को पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की कैसे बिल देखते है भुगतान करते है और अकाउंट बनाते है,अगर अभी भी मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर पूछ सकते है
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url